Add To collaction

चलो हंसने हंसाने की बात करते है



चलो हंसने हंसाने की बात करते है

कठिनाइयों को हंसकर जो गले लगाता है
किस्मत एक दिन उसकी बदल जाता है
नफरतें रंजिशे साजिशों को छोड़कर
चलो हंसने हंसाने की बात करते है।
मुसीबतें बढ़ते बढ़ते इतनी बढ़ रही है कि
आज मुस्कान भी मोहताज हो गई है
जिंदगी रो रही है मौत हंस रही है
चलो हंसने हंसाने की बात करते है।
कुछ न हासिल हो पाया,तेरे सफर में ये जिंदगी
हर तरफ बेबसी के आलम का शोर है
आपस में खुशियों की बरसात करते है
चलो हंसने हंसाने की बात करते है।
जब भी मुसीबतों की आंधी आती है
कठिनाइयों का ताप तन को जलाती है
हम मिलकर खुशनुमा पल की शुरुआत करते है
चलो हंसने हंसाने की बात करते है।
छुपाकर जख्मों को अपने दिल में
समय का सदुपयोग हम करते है
बहुत अंधेरे देखें है हम उदासियों के
चलो हंसने हंसाने की बात करते है।
नफरतों के शहर में प्यार कहां मिलेंगे
रिश्तों की दूरियों को हम कम करते है
कई जन्मों के तपस्या से मिली है ये जिंदगी
चलो हंसने हंसाने की बात करते है।

नूतन लाल साहू



   15
7 Comments

Punam verma

03-Jun-2023 10:38 AM

Very nice

Reply

सुन्दर भाव

Reply

Varsha_Upadhyay

02-Jun-2023 05:58 PM

👏👌

Reply